जिला मुख्यालय समेत आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में होली की धूम मची हुई है।
नगर के पुरानी बाजार में देर रात्रि तक पुरुषों की खड़ी होली गायन का आयोजन किया जा रहा है। बीती रात्रि वरिष्ठ होल्यार भुवन पांडेय के नेतृत्व में होली गायन किया गया। इस दौरान कृष्ण बजाए बीन काली नाघन को.., सोलह सौ सखियां साथ में खेले.., है मिथिला एक धाम.., ओ त्रिलोकी नाथ. आदि होली गीत गाए गए। जिला मुख्यालय के नजदीकी हुड़ेती गांव में भी दिन में महिलाओं की तो रात्रि में पुरुषों की होली की धूम मची हुई है।
सोमवार की रात्रि होली आंगन में होली कमेटी के अध्यक्ष व वरिष्ठ होल्यार सेवानिवृत्त सूबेदार राजेंद्र प्रसाद उप्रेती के नेतृत्व में होली गायन किया गया। वहीं, मंगलवार को चितामणी उप्रेती के आवास पर महिलाओं की बैठकी होली का आयोजन हुआ। इसके अलावा जिला मुख्यालय के निकटवर्ती मझेड़ा, बड़ाबे आदि ग्रामीण क्षेत्रों में भी होली की धूम मची हुई है।