सीमांत कोतवाली क्षेत्र खटीमा में कुछ समय से बाइक चोरी की घटनाओं में बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है. जिसके खिलाफ खटीमा पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में पुलिस ने एक बाइक चोर को गिरफ्तार किया है. इसकी निशानदेही पर चोरी की 22 मोटरसाइकिल बरामद की गयी हैं. आरोपी चोर के खिलाफ पहले से ही यूपी के पीलीभीत थाने में 8 मुकदमे दर्ज हैं. खटीमा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया.500 सीसीटीवी फुटेज खंगाले, तब पकड़ा गया अली हसन: एसएसपी उधम सिंह नगर टीसी मंजूनाथ ने मामले का खुलासा किया. उन्होंने बताया खटीमा क्षेत्र में काफी समय से बाइक चोरी की शिकायत मिल रही थी. जिसके खुलासे के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया. पुलिस टीम ने 500 सीसीटीवी कैमरों को खंगालने के बाद अली हसन उर्फ मुन्ना पुत्र बली, निवासी ग्राम सैंथल, जिला बरेली को गिरफ्तार किया है.