बागेश्वर : मंडल आयुक्त दीपक रावत ने बागनाथ मंदिर में पूजा अर्चना की। उन्होंने भगवान शिव का जलाभिषेक कर मंदिर में हुए नव और पुनर्निर्माण कार्यों का जायजा लिया।उन्होंने कहा कि बागेश्वर जिले में विकास की सभी संभावनाएं मौजूद हैं। कौसानी के रूप में विश्व प्रसिद्ध हिल स्टेशन है, वहीं रोमांच के शौकीनों के लिए विश्व में प्रमुख स्थान रखने वाले पिंडारी और कफनी ग्लेशियर भी मौजूद हैं। कहा कि विकास कार्य नियोजित ढंग से होने बेहद जरूरी है। वह आज भी जिले में रहेंगे और यहां हो रहे विकास कार्यों का जायजा लेंगे।वहां पर डीएम रीना जोशी, एसपी अमित श्रीवास्तव, एडीएम चंद्र सिंह इमलाल, एसडीएम हरगिरि, गरुड़ राजकुमार, कांडा मोनिका, तहसीलदार दीपिका आदि थीं।