देश के बहुचर्चित श्रद्धा हत्याकांड के आरोपी आफताब पूनावाला ने आज साकेत कोर्ट में जमानत याचिका लगाई थी।
आरोपी ने कोर्ट नंबर 303 में जमानत याचिका लगाई। फिलहाल, कोर्ट ने बेल एप्लीकेशन को पेंडिंग रख दिया है। अब इस मामले पर सुनवाई होगी। हालांकि, देश के बहुचर्चित श्रद्धा हत्याकांड मामले में दक्षिण जिला पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है।
दरअसल, महरौली के जंगल से बरामद शव के टुकड़े श्रद्धा के ही हैं। क्योंकि, महरौली के जंगलों में मिली हड्डियों की डीएनए रिपोर्ट आ गयी है। जंगल से मिले शव के टुकड़ों का डीएनए श्रद्धा के पिता विकास वालकर से मैच हो गया है।