Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 10 Jul 2022 11:00 pm IST

नेशनल

15 जुलाई को लद्दाख आएंगे गुरु दलाईलामा, जानिए उनके आगमन से चीन को क्यों है एतराज..?



तिब्बत के आध्यात्मिक गुरु दलाईलामा अपने 2 दिवसीय दौरे पर 15 जुलाई को लद्दाख आएंगे। लंबे समय बाद अपने धर्मगुरु को अपने बीच देखने के लिए लद्दाख में रह रहे तिब्बती शरणार्थियों में खासा उत्साह है। 
हालांकि, दलाईलामा के लद्दाख दौरे से एक बार फिर चीन नाराजगी जाहिर कर सकता है। बताया जा रहा है कि, कोरोना महामारी के चलते दो साल बाद दलाईलामा की धर्मशाला से बाहर यह पहली यात्रा है। कोरोना संक्रमण के चलते उन्होंने खुद को मैक्लोडगंज स्थित आवास में आइसोलेट कर लिया था। इस दौरान उनका किसी से भी मिलना जुलना नहीं हुआ। दुनियाभर के अनुयायियों से वो वर्चुअली रू-ब-रू होते थे। 
वहीं पिछले महीने लद्दाख के बौद्ध संघ ने मैक्लोडगंज में मुलाकात करके दलाईलामा को लद्दाख आने का निमंत्रण दिया था। दलाईलामा ने उनके निमंत्रण को स्वीकार भी कर लिया था। लद्दाख में उनके दौरे के मद्देनजर ट्रैफिक व्यवस्था समेत अन्य तैयारियां शुरू भी कर दी हैं। इससे पहले दलाईलामा ने 2018 में लद्दाख में अपना जन्मदिन मनाया था। उस दौरान भी चीन की तरफ से भारत के प्रति कड़ी प्रतिक्रिया आई थी।