Read in App


• Tue, 15 Jun 2021 5:53 pm IST


मानसून से पहले पूरे किए जाएं सुरक्षा कार्य: डीएम


टिहरी-डीएम इवा श्रीवास्तव ने आल वेदर रोड परियोजना के तहत राष्ट्रीय राजमार्ग-94 पर निर्माण कार्यों से प्रभावित खेती, भवन, रास्तों व डंपिंग जोन की समीक्षा की। डीएम ने मानसून से पहले आल वेदर रोड के दुर्घटना संभावित स्थलों पर चौकसी बरतते हुए सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाने के निर्देश इंजीनियरों को दिये।