अल्मोड़ा-कोरोना काल में बच्चों की पढ़ाई पर विपरीत असर पड़ा है। हालांकि शिक्षक व्हाट्स एप समेत ऑनलाइन और ऑफलाइन तरीके से पढ़ा रहे हैं। दूसरी ओर बच्चों की पढ़ाई में यूट्यूब के विभिन्न एप और चैनल मददगार साबित हो रहे हैं। कक्षाएं संचालित न होने से बच्चे इन ऐपों और चैनलों के माध्यम से पढ़ाई कर रहे हैं। वर्ष 2021-21 में कोरोना के कारण बच्चों की कक्षाएं संचालित नहीं हो सकीं। वहीं चालू शैक्षिक सत्र में भी कोरोना की दूसरी लहर ने बच्चों की पढ़ाई चौपट कर दी है। शिक्षा विभाग ने बच्चों को व्हाट्स एप के माध्यम से शिक्षण देने का प्रयास किया, लेकिन जिन इलाकों में मोबाइल सिग्नल नहीं हैं, वहां बच्चे ऑनलाइन से वंचित रहे हैं।