रुड़की: हरिद्वार के मंगलौर कोतवाली क्षेत्र की पुलिस चौकी में तैनात एक कांस्टेबल की कार डिवाइडर से टकरा गई. हादसे के दौरान एक बाइक सवार भी चपेट में आ कर घायल हो गया. वहीं इस हादसे में कांस्टेबल को भी चोट आई है. कार क्षतिग्रस्त हुई है. दोनों घायलों को अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है.जानकारी के मुताबिक सुरेश चौहान नामक कांस्टेबल मंगलौर कोतवाली में तैनात है. सुरेश की ड्यूटी कोतवाली क्षेत्र के नारसन पुलिस चौकी में चल रही है. बताया गया है कि बुधवार की शाम सुरेश अपनी कार में सवार होकर चौकी आ रहे थे. पुलिस चौकी महज 100 मीटर की दूरी पर रह गई थी कि अचानक सुरेश की कार का टायर फट गया. जिससे बाद कार अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर से जा टकराई.हादसे में सुरेश को चोटें आई हैं. वहीं पीछे की तरफ से आ रहा बाइक सवार आदिल भी कार से टकरा गया. बाइक सवार रुड़की से अपने घर मुजफ्फरनगर जिले के पुरकाजी कस्बे में जा रहा था. बाइक सवार को भी हल्की फुल्की चोटें आई हैं. वहीं बताया गया है कि टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार को काफी क्षति पहुंची है. हादसा होने के बाद मौके पर पहुंचे चेतक कर्मियों ने दोनों घायलों को नारसन के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए भर्ती कराया.नारसन चौकी प्रभारी नवीन चौहान ने बताया कि कांस्टेबल सुरेश चौहान ड्यूटी आ रहे थे. इसी दौरान उनकी कार का टायर फट गया और वह डिवाइडर से टकरा गई. उन्होंने बताया एक बाइक सवार भी उसकी चपेट में आ गया. दोनों को हल्की-फुल्की चोटें आई थी, जिन्हें उपचार के बाद चिकित्सकों ने घर भेज दिया है.