Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 4 Jul 2023 11:01 am IST


उत्तराखंड में बारिश से 187 सड़के अवरुद्ध


देहरादून : उत्तराखंड मानसून में बारिश का दौर जारी है। पर्वतीय जिलों में लगातार हो रही बारिश की वजह से यातायात ठप हो रहा है। बारिश के बाद भूस्खलन और बोल्डर गिरने की वजह से कई जिलों में सड़कें बंद हो रहीं हैं। सड़कें बंद होने की वजह से जगह-जगह यात्री फंस रहे हैं। उत्तराखंड मौसम पूर्वानुमान में अलर्ट है। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बारिश की वजह से प्रदेशभर में 187 से अधिक सड़कें अवरुद्ध हो गई हैं।आईएमडी ने 5 जुलाई के लिए देहरादून और टिहरी जिलों में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा की भविष्यवाणी की है। आईएमडी ने 6 जुलाई के लिए देहरादून, पौड़ी और नैनीताल जिलों में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा की भविष्यवाणी की है। आईएमडी ने 7 जुलाई के लिए देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा की भविष्यवाणी की है। वैसे आपको बता दें कि राज्य में 24 घंटे की अवधि (सोमवार सुबह 8.30 बजे तक) में 4.4 मिमी बारिश दर्ज की गई, जिसमें अल्मोडा और नैनीताल में सबसे अधिक 7.3 बारिश हुई। जिन अन्य जिलों में पर्याप्त वर्षा हुई उनमें चमोली (7 मिमी), देहरादून (6 मिमी) और रुद्रप्रयाग (7.1 मिमी) शामिल हैं। अलग-अलग स्थानों पर नालों और नालों में जल स्तर में वृद्धि का भी अनुमान लगाया गया है।