समाजवादी पार्टी ने पौड़ी व श्रीनगर विधानसभा के संभावित प्रत्याशियों की सूची जारी की है। इसके साथ ही पौड़ी व श्रीनगर विधानसभा की कार्यकारिणी भी घोषित की है। पार्टी के प्रदेश सचिव चंद्रमोहन मुंडेपी ने यह सूची जारी की है।
सपा के प्रदेश सचिव चंद्रमोहन मुंडेपी ने बताया कि विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी ने तैयारियां तेज कर दी है। पौड़ी विधानसभा में राजेंद्र प्रसाद व श्रीनगर विधानसभा में सुभाष नेगी को संभावित प्रत्याशी घोषित किया गया है। बताया कि पौड़ी विधानसभा की कार्यकारिणी में कीर्तन गोस्वामी, भगवती प्रसाद पोखरियाल को विधानसभा अध्यक्ष, विनोद पंवार, सोहनलाल को उपाध्यक्ष, रविचंद्र को उपाध्यक्ष(अल्पसंख्यक), राकेश मेलवाल, तेजपाल, सुरेश लाल, राकेश लाल, जयलाल को महासचिव, नवेंद्र कुमार को प्रमुख महासचिव बनाया गया है।