टनकपुर। पूर्णागिरि में अपने परिजनों से बिछड़े एक बच्चे को पुलिस ने मिलाया। परिजनों ने पुलिस टीम का आभार व्यक्त किया है। ठुलीगाड़ चौकी प्रभारी दिलवर सिंह भंडारी ने बताया कि रविवार देर शाम फर्रुखाबाद, यूपी निवासी आठ वर्षीय रामजी सक्सेना पुत्र लाल सक्सेना अपने परिजनों से बिछड़ गया था। जिसे थाना भैरव मंदिर पुलिस टीम ने सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया।