Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 8 Jun 2022 1:37 pm IST

अपराध

दिल्ली: जहांगीरपुरी मामले में DCP ने दो को किया गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी


दिल्ली: दिल्ली में आए दिन हिंसा की खबरें सुनने को मिलती है। ऐसे ही झगड़े की खबर थाना महेंद्र पार्क में जहांगीरपुरी के I-ब्लॉक से आ रही है। जहां दो दिन पहले दो गुटों के बीच लड़ाई हुई थी। लेकिन जांच में पता चला की दोनों समूह एक ही समुदाय से हैं इसलिए इस लड़ाई में कोई सांप्रदायिक हिंसा का मामला नहीं दिख रहा है।

बता दें, DCP उषा रंगनानी, नॉर्थ वेस्ट, दिल्ली ने बताया कि इस झगड़े में शामिल दो आरोपियों को पकड़ लिया गया है और अन्य की तलाश की जा रही है। मामला दो गुटों के बीच लड़ाई का है, जिसमें दूसरे गुट ने बदला लेने के लिए नशे की हालत में पत्थर फेंके थे।