अल्मोड़ा: कुमाऊं विवि व एसएसजे विवि से वानिकी विषय में एमएससी व पीएचडी कर चुके छात्रों ने एसएसजे विवि के कुलपति से मुलाकात की। विवि के सभी परिसरों और महाविद्यालयों में स्नातक व स्नातकोत्तर स्तर पर वानिकी विषय शुरू करने की मांग की। ताकि युवा वनों के संवर्धन और पर्यावरण संरक्षण के लिए अग्रसर हो सकें। यहां डॉ. प्रदीप सिंह, डॉ. कृष्णा कुमार टम्टा, डॉ. नंदन मेहरा, डॉ. रिपु दमन सिंह, डॉ. इंद्र रौतेला आदि रहे।