प्रदेश के कई इलाकों में बुधवार को बारिश और बर्फबारी के आसार हैं। हालांकि आज सुबह से ही राजधानी देहरादून सहित आसपास के इलाकों में चटख धूप खिली रही। दोपहर बाद मौसम खराब हो गया।
वहीं दोपहर बाद चमोली जिले के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी शुरू हो गई। बदरीनाथ, हेमकुंड साहिब, रुद्रनाथ के साथ ही ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हुई। सुबह से जिले में मौसम सामान्य था और धूप खिली थी, लेकिन अपराह्नन तीन बजे से अचानक मौसम बदला और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी शुरू हुई, जिससे कड़ाके की ठंड पड़ रही है।
इससे पहले मंगलवार रातभर ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होती रही। नैनीताल किलबरी रोड में मंगलवार की देर रात हल्का हिमपात हुआ। वहीं चोटियों पर मामूली बर्फबारी हुई है। बागेश्वर के ऊंचाई वाले क्षेत्रों शिखर भनार, शामा, पन्याली, लीती, रातिर गोगिना और मल्ला दानपुर में मौसम की पहली बर्फबारी हुई है।