Read in App


• Wed, 7 Apr 2021 1:38 pm IST


बरदाखान में मोबाइल नेटवर्क नहीं होने से बढ़ी दिक्कतें


चंपावत-विकासखंड बाराकोट के बरदाखान में मोबाइल नेटवर्क न होने के कारण लोगों को भारी दिक्कतों को सामना करना पड़ रहा है। लोगों की दिक्कतों को देखते हुए बाराकोट के ज्येष्ठ उप प्रमुख नंदाबल्लभ बगौली ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर समस्या का समाधान की मांग की है।
बगौली का कहना है कि बरदाखान नदेड़ा क्षेत्र में मोबाइल नेटवर्क न होने का मामला अधिकारियों, जन प्रतिनिधियों, ग्राम पंचायत की खुली बैठकों में उठाया जा चुका है, लेकिन किसी भी स्तर पर मोबाइल टावर लगाने में दिलचस्पी नहीं ली जा रही है। इसका खामियाजा क्षेत्र के लोगों को भुगतना पड़ रहा है। लोगों को बात करने के लिए दूर ऊंची पहाड़ियों, पेड़ों में चढ़कर बात करने को मजबूर होना पड़ता है। बगौली का कहना है कि एक ओर सरकार की ओर से डिजिटल इंडिया की बातें कही जा रही हैं, वहीं यहां इंटरनेट तो दूर लोग बात तक करने को तरस रहे हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री से प्राथमिकता के आधार पर क्षेत्र के लोगों की समस्या का समाधान करने की मांग की है।