देहरादून: उत्तराखंड में शुक्रवार को भी राज्य भर में मौसम शुष्क रहने की उम्मीद है. यानी प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में मौसम पूरी तरह से साफ रहेगा और अच्छी धूप भी खिली रहेगी. हालांकि इसके बावजूद मौसम विभाग ने दो जिलों के कई क्षेत्रों के लिए कोहरे को लेकर अलर्ट जारी किया है.उत्तराखंड के मौसम विभाग ने प्रदेश के दो जिलों में बेहद ज्यादा कोहरे की संभावना व्यक्त की है. भविष्यवाणी के अनुसार उधमसिंह नगर और हरिद्वार जिले के कई क्षेत्रों में बहुत ज्यादा कोहरा छाया रहेगा. इसका सीधा असर सामान्य जनजीवन पर होगा. मौसम विभाग ने ज्यादा कोहरा होने के कारण यात्रा के दौरान सावधानी बरतने की सलाह दी है. इस दौरान विजिबिलिटी के कम होने के चलते यातायात के दौरान विशेष एहतियात रखने के लिए भी कहा गया है.हालांकि पूरे उत्तर भारत में ही कोहरे का सितम इन दिनों लोगों की मुसीबत बढ़ा रहा है. ऐसे में तमाम राज्यों की तरह ही उत्तराखंड में भी कई ट्रेनों पर भी इसका असर पड़ रहा है. सड़क मार्ग का यातायात भी बुरी तरह प्रभावित है. दिन में भी वाहनों को हेडलाइट जलाकर चलना पड़ रहा है. दूसरी तरफ हवाई सेवा पर भी इसका असर पड़ रहा है.