Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 1 Dec 2022 5:13 pm IST


नौ मरीजों का दूरबीन विधि से सफल ऑपरेशन


पौड़ी : द हंस फाउंडेशन जनरल अस्पताल ने गॉलब्लैडर की पथरी से मरीजों को निजात दिलाई है। द हंस फाउंडेशन समय-समय पर शिविरो के माध्यम से भी ग्रामीणों को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ देता हुआ आ रहा है।द हंस फाउंडेशन जनरल अस्पताल चमोलीसैंण सतपुली में पहली बार 9 मरीजों की गाल ब्लैडर की पथरी का दूरबीन विधि से सफल ऑपरेशन किया गया। सभी 9 मरीज ऑपरेशन के बाद पूर्णतया स्वस्थ हैं और अगले 1 से 2 दिनों में उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया जाएगा। अस्पताल के प्रशासनिक अधिकारी विमल भट्ट ने इस आशय की जानकारी देते हुए बताया कि अस्पताल में गॉल ब्लैडर की पथरी से पीड़ित 9 मरीजों का अस्पताल के डॉ अनुरेष दुबे और एनेस्थीसिया डॉ प्रेमिला कैथरीन ने अपनी टीम के साथ दूरबीन विधि से सफल ऑपरेशन किया गया।