Read in App


• Tue, 16 Jan 2024 10:47 am IST


कुमाऊं के डीआईजी ने किया 16 इंस्पेक्टरों का ट्रांसफर, यहां देखें लिस्ट


हल्द्वानी: लोकसभा चुनाव से पहले जिले में पुलिसकर्मियों के तबादले हुए हैं. डीआईजी ने लंबे समय से एक ही जगह पर कई सालों से जमे 16 इंस्पेक्टरों को इधर से उधर किया है.डीआईजी कुमाऊ योगेंद्र सिंह रावत ने आदेश जारी करते हुए विगत 3 वर्षों से एक ही जनपद में तैनात निरीक्षकों के विभिन्न जनपदों में ट्रांसफर आर्डर जारी किया है. उप महानिरीक्षक कुमाऊं ने 16 इंस्पेक्टर के तबादले किए हैं. जिसमें पांच इंस्पेक्टर उधम सिंह नगर जनपद से पहाड़ भेजे गए हैं. अल्मोड़ा जनपद के 5, पिथौरागढ़ के 3, बागेश्वर के 2 और जनपद नैनीताल के एक निरीक्षक का तबादला किया गया है.

बसंती आर्य को उधम सिंह नगर से अल्मोड़ा भेजा है. विजेंद्र शाह को उधम सिंह नगर से पिथौरागढ़, जगदीश सिंह देवता को उधम सिंह नगर से अल्मोड़ा, सलाउद्दीन को उधम सिंह नगर से बागेश्वर, प्रीतम सिंह को नैनीताल से पिथौरागढ़, अरुण कुमार को अल्मोड़ा से पिथौरागढ़, राजेश यादव को अल्मोड़ा से पिथौरागढ़, नासिर हुसैन को अल्मोड़ा से पिथौरागढ़ ट्रांसफर किया गया है.

वहीं, श्वेता दिगारी को अल्मोड़ा से बागेश्वर, अजय लाल शाह को अल्मोड़ा से बागेश्वर, राजेंद्र सिंह रावत को बागेश्वर से अल्मोड़ा, त्रिलोक राम को बागेश्वर से अल्मोड़ा, प्रभात कुमार को पिथौरागढ़ से बागेश्वर, हिमांशु पंत को पिथौरागढ़ से अल्मोड़ा,मोहनचंद पांडे को पिथौरागढ़ से बागेश्वर जनपद को भेजा गया है. सभी पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से उनको नव नियुक्ति स्थान पर ज्वाइन करने के निर्देश भी दिये गये हैं. आदेश में कहा गया है कि भारत निर्वाचन आयोग के आदेशों के क्रम में यह सभी स्थानांतरण किए जा रहे हैं.