जिला प्रेरक संगठन ने बीएलओ और वन प्रहरी के पद पर स्थाई नियुक्ति की मांग को लेकर लोहाघाट विधायक पूरन सिंह फर्त्याल के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। उन्होंने शीघ्र नियुक्ति नहीं मिलने पर आंदोलन की चेतावनी दी। प्रेरक संगठन से जुड़े सदस्यों ने कहा शिक्षा प्रेरक साक्षर भारत के कार्यक्रम के तहत ग्राम पंचायत स्तर पर वर्ष 2009 से कार्य कर रहे थे। जिसमें भारत सरकार की ओर से दो हजार रुपया प्रति माह मानदेय और राज्य सरकार की ओर दस हजार रुपये प्रति माह की वृद्धि कर दी गई थी। अब सरकार ने बीते चार सालों प्रेरकों को बेरोजगार कर दिया है।