फिल्म 'पोन्नियिन सेलवन-1' का जादू बॉक्स ऑफिस पर जारी है। इस फिल्म ने दूसरे दिन 21.34 करोड़ा का कारोबार किया है। इसी के साथ कुल मिलाकर अब तक फिल्म ने 47.20 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।
बता दें कि, इस फिल्म में ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ चियान विक्रम, प्रकाश राज, तृषा, कार्थी, शोभिता और धुलिपाला लीड रोल में हैं। यह फिल्म 500 करोड़ के बजट में बनी है।