खराब मौसम की वजह से केदारनाथ यात्रा पर लगा ब्रेक, सोनप्रयाग में रोके गए श्रद्धालु
उत्तराखंड में भारी बारिश का दौर जारी है. बारिश की वजह से जगह-जगह भूस्खलन की घटनाएं सामने आ रहीं हैं. वहीं, भारी बारिश में किसी अनहोनी की आशंका को देखते हुए केदारनाथ यात्रा को रोक दिया गया है. रुद्रप्रयाग जिला प्रशासन के आदेश पर सोनप्रयाग में तीर्थयात्रियों को रोक दिया गया है. उत्तराखंड में बारिश ने कहर बरपा रखा है. प्रदेशभर में नदी-नाले उफान पर हैं. कई इलाकों में बारिश की वजह से भीषण हादसे भी हुए हैं. बारिश को देखते हुए आपदा प्रबंधन विभाग को अलर्ट पर रखा गया है. वहीं, भारी बारिश को देखते हुए रुद्रप्रयाग जिला प्रशासन ने अस्थाई तौर पर केदारनाथ यात्रा को रोका दिया है. मौसम सही होने के बाद ही यात्री को सोनप्रयाग से आगे भेजा जाएगा. अभी सभी यात्री सोनप्रयाग में रुके हुए है.