केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के पौड़ी जिले दौरे को लेकर पीठसैंण में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। तैयारियों का जाजया खुद प्रदेश के उच्च शिक्षामंत्री डा. धन सिंह रावत ले रहे हैं। केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का पीठसैंण का दौरा कल यानी 1 अक्टूबर को है। पीठसैंण पेशावर कांड के नायक व स्वाधीनता संग्राम सैनानी वीर चंद्र सिंह गढ़वाली का पैतृक गांव है। कार्यक्रम में शहीद सैनिकों के परिजनों एवं वीर चंद्र गढ़वाली के परिजनों को भी रक्षा मंत्री सम्मानित करेंगे।