Read in App


• Mon, 18 Jan 2021 2:27 pm IST


ट्रैफिक नियंत्रण में हुई चूक तो सीधा निलंबन


देहरादून डीजीपी अशोक कुमार ने पुलिस कर्मियों को साफ हिदायत दे दी है कि जिस क्षेत्र में स्टंट बाइकिंग अथवा गलत दिशा में पार्किंग होगी उस क्षेत्र का ट्रैफिक प्रभारी सस्पेंड होगा। डीजीपी अशोक कुमार ने यातायात जागरूकता सप्ताह के तहत आयोजित कार्यक्रम में मंच से बोलते हुए साफ दो टूक संदेश दे दिया हैl डीजीपी की चेतावनी के साथ ही दून में ट्रैफिक पुलिस भी खासा हरकत में दिखी और सड़कों पर व्यवस्था बनाने में जुट गई।