पिथौरागढ़ से हल्द्वानी आ रही रोडवेज बस की स्टेरिंग और पहिए के बीच रॉड में लगने वाला नट बोल्ट ज्योलीकोट के पास अचानक निकल गया। जिसके बाद ज्योलीकोट के पास बस अनियंत्रित होने लगी, लेकिन चालक ने तुरंत बस को साइड में खड़ा कर दिया, जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया। जिसके बाद सभी 33 यात्रियों को दूसरे बस से हल्द्वानी को भेजा गया।क्षेत्रीय प्रबंधक यशपाल सिंह ने कहा कीकई बार तकनीकी दिक्कत बसों में आ जाती हैं।लेकिन चालक ने बस रोककर सभी यात्रियों को सुरक्षित बचा लिया।