चम्पावत: रोडवेज संविदा विशेष कर्मचारियों ने समान कार्य समान वेतन आदि कई मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। रोडवेज कर्मियों ने प्रदर्शन करते हुए कहा कि जल्द उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो वह रणनीति के तहत आंदोलन करने के लिए बाध्य हो जाएंगे। शुक्रवार को रोडवेज वर्कशाप में नरेश कुमार के नेतृत्व में रोडवेज कर्मचारी अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे। उन्होंने नियमित होने तक अन्य कर्मचारियों की भांति समान कार्य समान वेतन देने , विशेष श्रेणी संविदा को नियमित करने आदि की मांग उठाई। उन्होंने कहा कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होती है वह अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे रहेंगे। वाहन चालकों ने विशेष श्रेणी कर्मचारियों की मांगों को जायज बताते हुए समर्थन दिया।