नई दिल्ली: साइक्लोन सितरंग ने बांग्लादेश के तटीय क्षेत्र से टकराने के बाद भारत में भी दस्तक दे दी है। मौसम विभाग ने इसके मद्देनजर असम, मिजोरम, मेघालय और त्रिपुरा में रेड अलर्ट जारी किया है। इसका मतलब है कि इन राज्यों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। IMD के अनुसार, सितरंग मंगलवार शाम को भारत में एंट्री करेगा।
त्रिपुरा, अरुणाचल प्रदेश, असम, मिजोरम, नागालैंड और मणिपुर में 100 से 110 किलोमीटर/घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चल रही हैं। इसके अलावा पश्चिम बंगाल, असम और ओड़िशा के कई जिलों में बारिश शुरू हो गई है। आज गुवाहाटी में बारिश के बाद सड़कों पर पानी भर गया। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रशासन को अलर्ट मोड पर रहने को कहा है।
बांग्लादेश में मचाई तबाही
इससे पूर्व सोमवार को सितरंग ने बांग्लादेश में भारी तबाही
मचाई। साइक्लोन की वजह से वहां 11 लोगों की मौत हो गई। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बरगुना, सिराजगंज, नारेल और द्वीपीय जिले भोला से मौतों की सूचना मिली।