शाहरुख की एक झलक पाने के लिए ईद के
खास मौके पर उनके घर मन्नत के बाहर फैंस की भीड़ जमा थी और हमेशा की तरह शाहरुख ने
अपने फैंस को निराश नहीं किया। ईद-अल-अधा 2022 के अवसर पर बॉलीवुड मेगास्टार, मन्नत के बाहर जमा फैंस से मिलने के लिए
अपनी बालकनी पर आए। उनके साथ कोई और नहीं बल्कि उनका सबसे छोटा बेटा अबराम खान भी
था।
जहां एक ओर शाहरुख खान ने डेनिम के
साथ व्हाइट टी-शर्ट पहनी थी और शेड्स से अपने लुक को पूरा किया था। इस दौरान
जूनियर खान ब्लैक पैंट के साथ लाल रंग की टी-शर्ट पहने नजर आए।
शाहरुख और अबराम दोनों ने मन्नत के बाहर खड़े फैंस का हाथ हिलाकर अभिवादन किया। एक फोटो में उन्हें अबराम को किस करते हुए भी देखा जा सकता है। एक्टर के फैन क्लबों की ओर से शेयर की गई तस्वीरों और वीडियो पर डालें एक नजर:
HQ Pictures of #ShahRukhKhan waving at FANs, who gathered outside Mannat on the occasion of #Eid! ❤️ pic.twitter.com/SGFVTLL0RZ
— Shah Rukh Khan Warriors FAN Club (@TeamSRKWarriors) July 10, 2022
EIDI From PATHAAN @iamsrk #ShahRukhKhan #AbramKhan #Mannat #EidUlAdha2022 pic.twitter.com/QAFTi7K208
— Arbaz Pathaan (@Arbaz4SRK) July 10, 2022
The Moment BAADSHAH Arrived with his prince and the crowd went berserk..🔥💥
— ᏞᏌᏟᏆFᎬᎡ🔥 (@FANwallagaurav) July 10, 2022
Truly #ShahRukhKhan
Is the Last Of The Stars..✨👑#EidAlAdha #EidMubarakpic.twitter.com/iWYNjuCfx6
बता दें कि शाहरुख खान जल्द ही
फिल्म पठान में नजर आएंगे। वहीं पठान के बाद शाहरुख खान जवान और डंकी में नजर
आएंगे।