काशीपुर। टाटा कंपनी का नकली नमक बेच रहे चार दुकानदारों को कंपनी की इंवेस्टिगेटिंग टीम ने पकड़ लिया। आरोपियों के पास से 107 पैकेट नकली टाटा नमक बरामद हुआ है। चारों के खिलाफ कुंडा थाने में कॉपीराइट एक्ट में मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस क्षेत्र में नकली नमक सप्लाई करने वाले गिरोह तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।
बीते दिनों टाटा कंपनी के अधिकारियों को शिकायत मिली थी कि कोई गिरोह टाटा का नकली नमक बनाकर बेच रहा है। काशीपुर के कुंडा क्षेत्र में इस नमक की खपत हो रही है। इसके बाद शनिवार शाम टाटा कंपनी की इंवेस्टिगेशन टीम काशीपुर पहुंची। टीम ने प्रकरण एसपी प्रमोद कुमार के संज्ञान में डाला और कुंडा थाना पुलिस को साथ लेकर क्षेत्र में छापामारी करने पहुंची। टीम ने चार लोगों को नकली नमक के पैकेटों के साथ पकड़ लिया।