Read in App


• Sun, 14 Feb 2021 7:33 am IST


देहरादून : पतंग के पीछे हुआ बवाल, जमकर चले लाठी - डंडे, कई हुए घायल


पतंग उड़ाने को लेकर हुए विवाद के बाद दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले हैं और  मारपीट में कई लोग घायल भी  हो गए। आरोप है कि इस दौरान पथराव भी किया और जाति सूचक शब्द  भी कहे जा रहे थे ।

पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच भी शुरू  कर दी  फ़िलहाल पुलिस के अनुसार शिकायतकर्ता ब्रह्मपाल निवासी नई बस्ती रेसकोर्स कॉलोनी ने कोतवाली में तहरीर दी गई है।

ब्रह्मपाल के मुताबिक 10 फरवरी को मोहल्ले के कुछ लड़के पतंग को लेकर पोते तुषार के साथ बदतमीजी और मारपीट करते दिखे थे। तुषार रोता हुआ पिता जुगल किशोर के पास आया और घटना की जानकारी दी।

जुगुल किशोर तुषार के साथ मारपीट करने वालों के साथ बात की तो इस पर वह सभी भड़क गए और जुगल किशोर, सुशील कुमार बहू के अलावा अन्य घर के सदस्यों के साथ मारपीट कर दी  ।