आपदाग्रस्त गांव जुम्मा में रेस्क्यू ऑपरेशन बंद कर दिया गया है। बादल फटने से आई आपदा में जुम्मा गांव के 7 लोग मलबे में दब गए थे। इनमें से पांच लोगों के शव तो बरामद कर लिए गए थे। लेकिन दो का अभी तक भी पता नहीं लग पाया हैै। हालांकि तीन दिनों के सर्च ऑपरेशन के बाद भी जब टीम को कोई सफलता नहीं मिली तो उन्होंने लापता लोगों के परिजनों के आग्रह पर खोज कार्य को रोक दिया। जुम्मा गांव के जमुनी तोक में लापता लोगों को खोजने के लिए चलाये जा रहे अभियान को रोक दिया गया है।