Read in App


• Sun, 2 May 2021 8:23 am IST


ठाड़ाइजर गांव में युवक ने की ग्रामीण की हत्या


बागेश्वर-दुग नाकुरी तहसील क्षेत्र के ठाड़ाइजर गांव में जनेऊ संस्कार के दौरान हुए विवाद के बाद एक युवक ने ग्रामीण की हत्या कर दी।
मृतक की पत्नी की शिकायत पर रीमा चौकी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। शनिवार को न्यायालय में पेश करन के बाद आरोपी को अल्मोड़ा जेल भेजा गया है।
ठाड़ाइजर गांव में शुक्रवार को जनेऊ संस्कार हो रहा था। इसी दौरान शाम को कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे अनिल कुमार (20) और वीरेंद्र प्रसाद (45) पुत्र केशव राम में किसी बात पर बहस हो गई। विवाद बढ़ा तो हाथापाई होने लगी। इस बीच, युवक ने वीरेंद्र को दीवार पर धक्का दे दिया।