शहनाज गिल हाल ही में अभिनेत्री को
मुंबई में एक आउटिंग के लिए देखा गया, जहां उन्हें एक अट्रैक्टिव पिंक
आइटफिट में देखा गया। शहनाज की रैपराउंड मिनी पिंक ड्रेस परफेक्ट है। उनकी आउटिंग
का वीडियो पपराजी विरल भयानी ने शेयर किया है।
फोटोग्राफर्स से बात करते हुए उन्होंने खुलासा किया कि वह यूएस जा रही हैं। वीडियो में शहनाज को अपनी वैनिटी के बगल में देखा जा सकता है। वीडियो में उन्हें यह कहते हुए सुना गया, “अमरिका ज राही हूं संजू बाबा के साथ।”
बता दें कि अभिनेत्री को
आखिरी बार पंजाबी फिल्म होंसला रख में देखा गया था, जिसमें उन्होंने दिलजीत दोसांझ और
सोनम बाजवा के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर किया था। वर्तमान में एक्ट्रेस सलमान
खान की भाईजान के साथ अपनी फिल्म के लिए तैयार है, जो इस साल 30 दिसंबर को सिनेमाघरों
में आएगी। फरहाद सामजी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में सलमान और शहनाज के अलावा
पूजा हेगड़े और जस्सी गिल भी अहम भूमिका में हैं।