Read in App


• Fri, 29 Dec 2023 4:48 pm IST


बर्फीले ट्रैक पर जाने वाले पर्यटकों के लिए पंजीकरण अनिवार्य करके के निर्देश


चमोली : वन क्षेत्र के बर्फीले ट्रैक पर जाने वाले पर्यटकों के लिए एसओपी तैयार की जाए। इसके साथ ही उनका अनिवार्य रूप से पंजीकरण किया जाए। ताकि अपरिहार्य स्थिति में रेस्क्यू करने में सुविधा हो। यह निर्देश मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह ने वन विभाग के अधिकारियों को दिए।दरअसल, मुख्य विकास अधिकारी ने बृहस्पतिवार को बर्फबारी के चलते आपदा की स्थिति की पूर्व तैयारियों को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने निर्देश दिए कि शीतकाल में सड़क, विद्युत, पेयजल, खाद्यान्न आपूर्ति, संचार सुविधाएं अवरुद्ध होने पर उन्हें तत्काल बहाल किया जाए। बर्फबारी से मार्ग बंद होने वाले मार्गों को खोलने के लिए जेसीबी व स्नो कटर मशीन तैनात की जाए। जिन जगहों पर पाला गिरता है वहां, सुरक्षात्मक उपाय किए जाएं। ट्रैक मार्गों, पर्यटक स्थलों व अन्य प्रमुख जगह पर पुलिस व एसडीआरएफ की तैनाती की जाए। बैठक में डीएफओ सर्वेश कुमार दुबे, एडीएम डॉ. अभिषेक त्रिपाठी, एसीएमओ डॉ. एमएस खाती, डीडीएमओ एनके जोशी आदि उपस्थित रहे।