Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 3 Mar 2022 12:23 pm IST

अपराध

चुनावी रंजिश में आ कर भाजपा प्रत्याशी के बेटे ने दलित से की मारपीट


अल्मोड़ा की जागेश्वर विधानसभा सीट के भाजपा प्रत्याशी मोहन सिंह मेहरा के पुत्र जिला पंचायत सदस्य सुरेंद्र सिंह मेहरा पर चुनावी रंजिश में एक दलित युवक से मारपीट, गाली-गलौज करने और धमकी देने का आरोप लगा है। इस घटना से गुस्साए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बुधवार को भनोली तहसील कार्यालय में इस घटना के विरोध में धरना दिया और प्रदर्शन किया। पीड़ित की तहरीर पर राजस्व पुलिस ने भाजपा प्रत्याशी के आरोपी पुत्र के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।  घटना से आक्रोशित कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पीड़ित परिवार ने बुधवार को तहसील मुख्यालय गुरुड़ाबांज में प्रदर्शन करते हुए आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग उठाई। इधर, भनोली के नायब तहसीलदार डीएस सलाल ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर आरोपी सुरेंद्र मेहरा के खिलाफ आईपीसी की धारा 323, 504, 506 और एससी-एसटी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।  पीड़ित परिवार का दावा है कि सोमवार रात हुई घटना पास की एक दुकान के सीसीटीवी कैमरे में कैद है।प्रत्याशी मोहन सिंह ने अपने बेटे पर लगे आरोपों को निराधार बताया। कहा कि कांग्रेस के लोगों को चुनाव में हार का डर सता रहा है।