Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 31 Oct 2021 7:01 pm IST

राजनीति

रुद्रप्रयाग और केदारनाथ विस में कांग्रेस ने तिलकराज शर्मा को सौंपा जिम्मा


रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस ने पूर्व विधायक तिलक राज शर्मा को रुद्रप्रयाग और केदारनाथ विधानसभा में चुनाव प्रभारी व पर्यवेक्षक की जिम्मेदारी दी है। शर्मा के अनुभव और कार्यों को देखते हुए उन्हें चुनाव के लिए बड़ी जिम्मेदारी दी गई। प्रेस को जारी बयान में कांग्रेस सेवा दल के महासचिव (प्रशासन) संदीप सांख्यान ने जानकारी देते हुए कहा कि कहा कि पूर्व विधायक तिलक राज शर्मा एक कुशल राजनीतिज्ञ और कुशल चुनावी रणनीतिकार हैं, उन्हें उत्तराखंड में विस चुनाव के लिए जो जिम्मेदारी दी गई है वह उसे बखूबी निभाएंगे।