Read in App


• Thu, 22 Apr 2021 10:36 am IST


संक्रमित होने पर मजदूरों के लिए आइसोलेशन की व्यवस्थाएं करें


रुद्रप्रयाग-जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को लेकर प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग गंभीर हो गया है। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. बीके शुक्ला ने बुधवार को ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन व ऑलवेदर रोड परियोजना के निर्माण कार्यस्थलों का निरीक्षण किया। सीएमओ ने नरकोटा, खांकरा, रैतोली, तिलणी, सुमेरपुर और नगरासू का भ्रमण करते हुए परियोजनाओं से जुड़े अधिकारी/कर्मचारी व मजदूरों को कोरोना गाइडलाइन के बारे में बताया। उन्होंने कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारियों को कर्मचारियों व मजदूरों की उचित व्यवस्था के निर्देश दिए। कहा कि कोरोना संक्रमित होने की दिशा में संस्था कर्मचारी व मजदूरों को साइट पर ही होम आइसोलेशन में रखने की व्यवस्था बनाए। कहा कि कई दिनों से निर्माण कंपनियों के लोग भी संक्रमित पाए जा रहे हैं। इसलिए संबंधित अधिकारी निर्माण साइट से बाहर न जाएं।