Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 13 Jan 2022 8:00 am IST


कोरोना के चलते महाराष्ट्र में स्कूल बसों को सालाना वाहन कर में 100 फीसद मिलेगी छूट


कोरोना के चलते महाराष्ट्र कैबिनेट ने निर्णय लिया है कि इस साल सभी स्कूल बसों को सालाना वाहन कर से 100 फीसद छूट मिलेगी और 10 से कम श्रमिकों वाले प्रतिष्ठानों सहित सभी प्रतिष्ठानों के लिए मराठी साइनबोर्ड अनिवार्य होंगे। महाराष्ट्र कैबिनेट के मुताबिक, महिला व बाल अधिकारिता योजनाओं को जिला योजना विकास आयोग से 468 करोड़ रुपये की राशि मिलेगी। इधर, इस वित्तीय वर्ष में बीएमसी का कोविड-19 बिल 1600 करोड़ रुपये को पार कर जाएगा। पिछले साल मार्च से दिसंबर के बीच 1304 रुपये खर्च करने के बाद नागरिक प्रशासन ने 300 करोड़ रुपये और के लिए स्थायी समिति की मंजूरी मांगी है। शहर में कोविड के प्रकोप से निपटने के लिए पिछले नौ महीनों में नागरिक निगम ने 1304 रुपये खर्च किए हैं, ये दस्तावेज स्थायी समिति के सामने रखे जाएंगे। बीएमसी प्रशासन ने मार्च तक अतिरिक्त 300 करोड़ रुपये की भी मांग की है। बिना किसी प्रावधान के बजट में मोटी रकम खर्च की गई है। वित्तीय वर्ष 2020-21 में बीएमसी ने कोविड प्रबंधन पर 1809 रुपये खर्च किए।