हिंदी सिनेमा के मशहूर एक्टर फरदीन खान 11 साल बाद फिर बॉलीवुड में एंट्री करने जा रहे हैं। दरअसल, फरदीन खान फिल्म मेकर संजय लीला भंसाली की अपकमिंग वेब सीरीज ‘हीरामंडी’ में नजर आने वाले हैं। इस मूवी में फरदीन को अदिति राव हैदरी के साथ देखा जाएगा। सबसे खास बात तो ये है कि फिल्म में फरदीन खान की सास और वेटरन एक्ट्रेस मुमताज भी नजर आने वाली हैं। यह पहली बार है जब सास और दामाद एकसाथ स्क्रीन शेयर करते दिखाई देंगे। इस वेब सीरीज में रेखा, मुमताज, सोनाक्षी सिन्हा, मनीषा कोइराला के साथ अदिति राव हैदरी, ऋचा चड्ढा, हुमा कुरैशी और शर्मिम शहगल के अलावा फरदीन खान भी नजर आने वाले हैं। आपको बता दें कि इसकी शूटिग शुरू हो गई है। फिलहाल, बता दें कि यह वेब सीरीज कब रिलीज होगी इसकी कोई जानकारी नहीं है।