पंच केदारों में तृतीय केदार के नाम से विश्व विख्यात भगवान तुंगनाथ धाम के कपाट आज दोपहर 1 बजे कर्क लग्न में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ खोल दिए गए हैं. कपाट खुलने के पावन अवसर पर करीब 10 क्विंटल फूलों से भगवान तुंगनाथ समेत सहायक मंदिरों को भव्य रूप से सजाया गया. भगवान तुंगनाथ के कपाट खुलने के बाद यात्रा पड़ावों पर रौनक लौटने लगी है. वहीं, तुंगनाथ धाम श्रद्धालुओं की जयकारों से गुंजायमान रहा.