लोहाघाट : आरसेटी से प्रशिक्षण प्राप्त पशु मित्रों का संविदा में नियुक्ति की मांग को लेकर सातवें दिन भी क्रमिक अनशन जारी रहा। उन्होंने सकारात्मक कार्रवाई न होने पर आंदोलन जारी रखने की मांग उठाई।मंगलवार को तहसील परिसर में पशु मित्र संगठन के जिलाध्यक्ष पंकज कुमार के नेतृत्व में पशु मित्रों ने प्रदर्शन करते हुए कहा कि आरसेटी ने बीते साल दो माह का प्रशिक्षण देकर उनको आश्वासन दिया था कि संविदा के पद पर नौकरी मिलेगी। लेकिन अब तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं हो पाई। उन्होंने कहा कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होती है वह क्रमिक अनशन जारी रखेंगे। यहां अशोक मुरारी, सुनील फर्त्याल, गिरीश फर्त्याल, गिरीश ढेक, भूमि पुजारी, हिमांशु तिवारी, पीयूष भट्ट रहे।