Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 4 Nov 2021 12:43 pm IST


दीपावली पर अग्निशमन विभाग मुस्तैद, देहरादून में जगह-जगह फायर ब्रिगेड की गाड़ियां तैनात


दीपावली को लेकर शहर में जगह-जगह पटाखों की दुकान लगी हुई हैं. ऐसे में किसी तरह की कोई अनहोनी न हो, उसके लिए अग्निशमन विभाग ने तैयारी पूरी कर रखी है। अग्निशमन विभाग ने शहरभर में आठ जगहों पर छोटी-बड़ी फायर ब्रिगेड की गाड़ियां खड़ी कर रखी हैं। साथ ही फायर स्टेशन पर भी तीन गाड़िया लगाई गई हैं, जिससे कहीं पर भी कोई घटना घटित हो तो शीघ्र ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी को रवाना किया जा सके।दीपावली पर आगजनी के मामले सामने आते हैं, जिसके चलते अग्निशमन विभाग मुस्तैदी से काम कर रहा है। साथ ही बाजारों में जल संस्थान के टैंकर और कर्मी भी मौजूद रहेंगे, ताकि जरूरत पड़ने पर आसानी से पानी लिया जा सके। अग्निशमन विभाग ने व्यापारियों के साथ बैठक भी की है। बैठक में विभागीय अधिकारियों ने पटाखा कारोबारियों से अपील की है कि वह दुकान ऐसे स्थलों पर लगाएं, जहां फायर ब्रिगेड की गाड़ी जाने में कोई भी परेशानी ना हो। हालांकि बाजारों में कई संकरे क्षेत्र हैं, जहां पर पटाखों की दुकान के लिए लाइसेंस जारी किए हैं।