मुनिकीरेती क्षेत्र की व्यवस्थाओं को सुधारने के एसएसपी तृप्ति भट्ट ने स्थानीय लोगों से जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम में आम लोगों ने विभिन्न समस्यायें रखीं। एसएसपी ने पार्किंग व्यवस्था सुधारने के साथ ही ट्रैफिक नियमों को कड़ाई से अनुपालन करवाने के निर्देश पुलिस अधिकारियों को दिये।
ओंकारानदं इंस्टीट्यूट में आयोजित जन संवाद कार्यक्रम में एसएसपी ने स्थानीयों, जनप्रतिनिधियों, व्यापार मंडल राफ्टिंग, होटल, टैक्सी यूनियन संचालकों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं की बातों को सुनते हुये उनके साथ स्थानीय समस्याओं एवं उनके निराकरण पर चर्चा की। थाना मुनिकीरेती क्षेत्रान्तर्गत यातायात एवं पार्किंग व्यवस्था बनाए जाने को आये विचारों व सुझावों पर मंथन किया गया।