Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 25 Jan 2022 7:00 am IST


सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा ‘धाकड़ धामी’


आगामी विधानसभा चुनाव में 31 जनवरी तक रैलियों, यात्राओं और भीड़ जुटाने पर रोक लग जाने के बाद इंटरनेट मीडिया राजनीतिक पार्टियों के लिए प्रचार-प्रसार का मंच बन गया है। साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की एक्शन फिल्म पुष्पा का असर चुनाव अभियान पर भी दिखने लगा है। फिल्म के किरदार पुष्पा के आधार पर ही सीएम धामी का ‘धाकड़ धामी’ का एनिमेटेड वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में धामी को पुष्पा फिल्म के नायक की तरह गाने श्रीवल्ली पर थिरकते दिखाया गया है। पुष्पा की जगह ‘पुष्प’ लिखकर कमल का बटन दबाने की अपील की जा रही है।