Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 14 Mar 2023 5:33 pm IST


इस दिन लांच होगा OnePlus Nord CE 3 Lite, ये होंगी स्मार्टफोन की खासियतें


OnePlus कंपनी इन दिनों कथित तौर पर अपने नए नॉर्ड-ब्रांडेड फोन OnePlus Nord CE 3 Lite, Nord CE 3 और Nord 3 पर काम कर रही है। इन स्मार्टफोन्स को लेकर अब तक बहुत सी अफवाहें और लीक्स सामने आ चुके हैं। बीते दिनों एक विश्वसनीय सोर्स मैक्स जंबोर ने अपने एक   ट्वीट में कहा कि Nord CE 3 Lite  के बारे में चार अप्रैल को सार्वजनिक तौर पर ऐलान किया जायेगा। आइये जानते Nord CE 3 Lite के बारे में डिटेल में।
OnePlus Nord 3 जुलाई के महीने में आने की उम्मीद है। उम्मीद जताई जा रही है कि ये फोन  हाल ही में चीन में पेश हुए OnePlus Ace 2V के रीब्रांडेड वर्जन होगा है। नवंबर 2022 में OnePlus Nord CE 3 की स्पेसिफिकेशन शीट इंटरनेट पर शेयर की गई थी। फोन में स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट दिया दिए जाने की बात कही गई थी हालांकि अब एक हालिया रिपोर्ट से पता चल रहा है कि i Nord CE 3 में Snapdragon 782G होगा। ऐसे में अब लग रहा है कि SD695 पर चलने वाला फोन Nord CE 3 Lite के तौर पर मार्केट में  पेश किया जायेगा। वनप्लस का लाइट वेरिएंट के 4 अप्रैल को लॉन्च होने के आसार हैं। वहीं Nord CE 3 और Nord 3 इस साल की तीसरी तिमाही में आ सकते हैं।
 
 अनुमानित स्पेसिफिकेशंस

OnePlus Nord CE 3 Lite 5G में 6.7 इंच की IPS LCD डिस्प्ले मिलेगा। साथ ही पंच होल डिजाइन वाली यह डिस्प्ले FHD+ रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट प्रदान करेगी। वहीं अगर कैमरा सेटअप की बात की जाए तो इसमें फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया होगा। वहीं इस स्मार्टफोन के रियर में 108 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा और 2 मेगापिक्सल का माइक्रो कैमरा दिया गया होगा।
OnePlus के इस स्मार्टफोन में Snapdragon 695 चिपसेट बाजार में उतारा जायेगा। बैटरी बैकअप की बात करें तो यह 5,000mAh की बैटरी होगी कि 67W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। ये स्मार्टफोन Android 13 OS पर बेस्ड OxygenOS 13 UI काम करेगा। साथ ही फोन की सेफ्टी के लिए साइड फेसिंग फिंगरप्रिंट स्कैनर से लैस होगा। स्टोरेज ऑप्शन की बात करें तो Nord CE 3 Lite स्मार्टफोन 8GB RAM/128GB और 12GB RAM/256GB स्टोरेज की सुविधा मिलेगी।