Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 16 Aug 2023 9:30 am IST


डेंगू मच्छर के खिलाफ लड़ाई होगी आसान, स्वास्थ्य विभाग का मरीजों के इलाज लिए बना धासूं प्लान


उत्तराखंड में डेंगू मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए सरकार ने सभी सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों को डेंगू मरीजों के लिए बेड आरक्षित करने के निर्देश दिए हैं। सभी अस्पतालों को डेंगू मरीजों के कोऑर्डिनेशन के लिए नोडल अफसर नामित करने के साथ ही राज्य के ब्लड बैंकों को प्लेटलेट्स की उपलब्धता बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।सचिव स्वास्थ्य डॉ. आर राजेश कुमार की ओर से सोमवार को इस संदर्भ में सभी जिलाधिकारियों को निर्देश जारी किए गए हैं। डीएम को भेजे गए पत्र में सचिव स्वास्थ्य ने सभी अस्पतालों में डेंगू इलाज की सुविधा बढ़ाने के साथ ही अलग बेड आरक्षित करने को कहा है। साथ ही मरीजों की जांच, इलाज, प्लेटलेट्स की मांग आदि को देखते हुए नोडल अफसर बनाने को कहा है।
सभी जिलों में एडीएम और एसडीएम स्तर के अधिकारियों को लगातार अस्पतालों का निरीक्षण करने के भी निर्देश दिए गए हैं। सचिव स्वास्थ्य ने डेंगू जागरुकता के लिए 15 अगस्त से विशेष जनजागरुकता अभियान शुरू करने के भी निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि सावधानी बरत कर डेंगू, आईफ्लू और वायरल आदि बीमारियों से आसानी से बचा जा सकता है।