Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 6 Apr 2023 2:00 am IST

नेशनल

पश्चिम बंगाल सरकार को कलकत्ता हाईकोर्ट की सलाह- हनुमान जयंती पर केंद्रीय बलों को करें तैनात...!


पश्चिम बंगाल सरकार ने हालिया हावड़ा और हुगली हिंसा को लेकर कलकत्ता हाईकोर्ट के सामने अपनी रिपोर्ट पेश कर दी है। जिसपर कोर्ट ने राज्य सरकार को निर्देश दिया है कि, हनुमान जयंती पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जाएं। 

कलकत्ता हाईकोर्ट ने कहा है कि,  जरूरत पड़ने पर केंद्रीय बलों की भी नियुक्ति की जाए, साथ ही जिन इलाकों में धारा 144 लागू है, वहां हनुमान जयंती की शोभायात्रा ना निकाली जाए। बता दें कि, भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी ने कलकत्ता हाईकोर्ट में याचिका दायर कर हुगली में हुई हिंसा के मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की थी। 

वहीं हिंसा के मद्देनज़र, पश्चिम बंगाल में केंद्रीय बलों की तैनाती करने की मांग की गई और हिंसा की एनआईए से जांच की भी मांग की गई। जिस पर कलकत्ता हाईकोर्ट ने बंगाल सरकार से हिंसा को लेकर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया था। हाईकोर्ट ने सरकार से हिंसा की रिपोर्ट मांगी और हिंसा के सीसीटीवी फुटेज भी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए थे।