Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 31 Jul 2023 10:48 am IST


गंगोत्री-यमुनोत्री हाईवे पर खतरनाक हो रही आवाजाही, पहाड़ी से बरस रहे बोल्डर!


 जिले में मौसम खुलने के बाद भी गंगोत्री और यमुनोत्री हाईवे के खुलने-बंद होने का सिलसिला जारी है. यमुनोत्री हाईवे पर पालीगाड़ और फूलचट्टी के बीच सुधारीकरण तीन माह भी नहीं चल पाया. इस कारण यहां पर वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. यहां वाहनों की आवाजाही में खतरा बना हुआ है.जानकारी के मुताबिक, यमुनोत्री हाईवे पर एनएच विभाग की ओर से पालीगाड़ से लेकर फूलचट्टी तक तीन माह पूर्व करीब 5 करोड़ की लागत से सुधारीकरण का कार्य किया गया था. लेकिन वह कार्य तीन माह भी टिक नहीं पाया. अब स्थिति यह है कि सड़क फूलचट्टी के समीप नाले में तब्दील हो गई है, जहां पर वाहनों की आवाजाही में खतरा बना हुआ है.खरसाली गावं के प्यारेलाल उनियाल बताते हैं कि फूलचट्टी के समीप सड़क पर नाला बहने से वहां पर वाहन ही नहीं चढ़ पा रहे हैं. कई वाहनों की क्लच प्लेट भी खराब हो चुकी है. वहीं, झर्झरगाड़ के समीप भी आवाजाही में खतरा बना हुआ है. रविवार को मौसम खुलने के बाद भी गंगोत्री और यमुनोत्री हाईवे के खुलने और बंद होने का सिलसिला जारी रहा.