देहरादून : उत्तराखंड में बार-बार आ रहे भूकंप कोई आपदा का संकेत तो नहीं दे रहे। करीब-करीब पिछले दो महीने में उत्तराखंड में 12 भूकंप के झटके महसूस किए गए। बार-बार भूकंप से लोगों में भी दहशत का माहौल है। उत्तरकाशी जिले में गत शनिवार देर रात को लगातार भूकंप के एक के बाद एक चार झटके महसूस किए गए।भूकंप के इन झटकों को नेशनल सेंटर फॉर सेस्मोलॉजी व दून के वाडिया हिमालय भू विज्ञान संस्थान में भी दर्ज किया गया।बता दें, कि पिछले 59 दिनों में उत्तराखंड में भूकंप के 12 ऐसे भूकंप आ चुके हैं। जिन्हें लोगों ने महसूस किया है। 13 जनवरी को उत्तरकाशी में 2.9 तीव्रता का भूकंप आया। 20 जनवरी को देहरादून में 2.8 तीव्रता का भूकंप आया। 22 जनवरी को पिथौरागढ़ में 3.8 तीव्रता, 25 जनवरी को पिथौरागढ़ में 2.1 तीव्रता, 29 जनवरी को चमोली में 2.0 तीव्रता, 10 फरवरी को रुद्रप्रयाग में 2.5 तीव्रता व 20 फरवरी को बागेश्वर में 2.5 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया।