भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं धर्म, पर्यटन एवं संस्कृति प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक टीका प्रसाद मैखुरी ने उपजिला अस्पताल में कोविड सुरक्षा सामग्री प्रदान की। बुधवार को आयोजित कार्यक्रम में मैखुरी ने अस्पताल प्रबंधन को ऑक्सीजन कंसंट्रेटर दिए। कार्यक्रम में टीका मैखुरी ने कहा कि कहा कि दुर्गम ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य और शिक्षा का ढांचा जितना मजबूत होगा उतना ही पलायन कम होगा और आम जनमानस को स्थानीय स्तर पर बेहतर सुविधा मिलेगी। कहा कि सरकार की भी पहली प्राथमिकता स्वास्थ्य सेवाओं व शिक्षा का बुनियादी ढांचा मजबूत करना ही प्रथम लक्ष्य है। जिससे लिए सरकार लगातार प्रयासरत है।