Read in App


• Fri, 29 Jan 2021 5:57 pm IST


भाजपा विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने पड़ोसी को दी जान से मारने की धमकी


अपनी वाइरल वीडियों के बाद प्रणव सिंह चैंपियन  एक बार से चर्चा में नजर आ रहे है । जिसकी मुख्य वजह है पड़ोसी द्वारा लगाएं गऐ गंभीर आरोप । बता दें कि हाल ही में भाजपा विधायक कुंवर प्रणव सिंह पर उनके पड़ोसी ने ये आरोप लगाया है कि कुंवर प्रणव सिंह उन्हें जान से मारने की धमकी दी है साथ ही पड़ोसी का ये भी कहना है कि चैंपियन ने उनकी संपत्ति पर कब्जा करने के साथ अपनी ताकत का गलत इस्तेमाल करते हुए हमारे परिवार पर मुकदमा भी दर्ज करवा दिया है।

वहीं गौर करने वाली बात यह है कि पड़ोसी कर्मचारी ने अपनी जान का खतरा बताते हुए चैंपियन के खिलाफ डीआईजी गढ़वाल से शिकायत दर्ज करवा दी है ।लिहाज़ा डीआईजी ने एसएसपी हरिद्वार को मामले की जांच करने के आदेश जारी किए हैं ।